राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लोग शनिवार की सुबह जब जागे तो उनका सामना जोरदार बारिश से हुआ.
दिल्ली में बारिश और पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के चलते मौसम का मिजाज बदल गया है.
दिल्ली एनसीआर में बारिश के चलते शनिवार सुबह ऑफिस जाने वालों और स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी की सामना करना पड़ा. सड़कों पर जगह-जगह भरे पानी के चलते कई जगहों पर जाम भी लग गया.
बारिश और हवाओं के चलते सर्दी और बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी दो-तीन दिन ये बारिश रुकने वाली नहीं है.
इससे पहले शुक्रवार को दिन में धूप खिली थी, लेकिन रात को ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया. दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वहीं, उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में शनिवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान कुछ इलाकों में बारिश होने और तेज हवाएं चलने की सम्भावना है.
जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद
वहीं, कश्मीर में बर्फबारी के चलते जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद हो गया है.
शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फ गिरी. उत्तराखंड में भी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरी है जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई.
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई थी, जिसके चलते ठंड में इजाफा हुआ है.