मुंबई। शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म काई पो चे की तारिफ बॉलीवुड के अभिनेता रितिक रोशन ने की। निर्देशक अभिषेक कपूर के मित्र रितिक रोशन ने उनकी फिल्म काई पो चे देखी और इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। रितिक ने सोमवार को यहां फिल्म के पहला प्रदर्शन के मौके पर कहा, यह गजब की फिल्म है। मैं आशा करता हूं कि यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन करे, क्योंकि ऐसी फिल्मों को चलना ही चाहिए। कलाकारों ने कमाल का काम किया है उनका अभिनय दिल छू लेता है।
उन्होंने कहा, कलाकार इसमें बहुत अच्छे लगे हैं और लगता ही नहीं कि यह उनकी पहली फिल्म है। मुझे इस फिल्म, अभिषेक और पूरी टीम पर गर्व है। मुझे लगता है कि इसके कलाकार बहुत आगे जाएंगे।
काई पो चे 22 फरवरी को रिलीज हो रही है। इसमें सुशांत सिंह राजपूत, अमित साध और राज कुमार यादव हैं।