रेल मंत्रालय को देश के लिए कुर्बानी देने वाले पदक विजेता शहीदों के माता-पिता की याद आ ही गई। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने महावीर चक्र, कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र, बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक हासिल करने वाले अविवाहित शहीदों के माता-पिता को फर्स्ट क्लास व सेकेंड एसी के रेल पास की सुविधा देने की घोषणा की है।
यही नहीं रेल पास के लिए प्रत्येक वर्ष चक्कर लगाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को अब इससे निजात मिल जाएगी। रेल मंत्री ने घोषणा की कि अब स्वतंत्रता सेनानियों को जारी किए गए रेल पास का नवीनीकरण प्रत्येक वर्ष नहीं बल्कि हर तीन साल में एक बार कराना होगा। इसके अलावा पुलिस पदक विजेता साल में एक बार अपने एक सहचर के साथ राजधानी, शताब्दी जैसी गाड़ियों में यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें रेल पास जारी किया जाएगा।