कंप्यूटर ज्ञान से दूर भागने वाले प्रतियोगी अब सावधान हो जाएं। अन्यथा, भर्ती परीक्षाओं के आवेदन से ही वंचित हो जाएंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आगामी सभी परीक्षाओं के लिए अब सिर्फ ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। पीसीएस-2013 से इसकी शुरुआत होने जा रही है। पीसीएस के लिए 23 मार्च से आवेदन मांगे जाएंगे। इसके लिए विज्ञापन भेजा जा चुका है।
आयोग में ऑनलाइन आवेदन के लिए पिछले दो वर्ष से तैयारी की जा रही है। अभ्यर्थियों की मदद के लिए आयोग गेट पर कंप्यूटर सेंटर भी खोलने का प्रस्ताव है लेकिन प्रतियोगियों के विरोध के चलते शुरू में इसे विकल्प के तौर पर ही लागू किया गया। इस तरह से प्रतियोगी ऑनलाइन के साथ व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर या डाक से भी आवेदन कर सकते थे। गौर करने वाली बात यह रही कि गलत इंट्री के कारण ऑनलाइन आवेदन करने वाले हजारों फार्म हर परीक्षा में रिजेक्ट कर दिए जाते हैं।
कर्मचारी चयन आयोग, बैंकिंग आदि भर्तियों में भी यही स्थिति है और फार्म भरने में गड़बड़ी के कारण बड़ी संख्या में प्रतियोगियों को इससे वंचित होना पड़ा। इसलिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था पूरी तरह से लागू करने से आयोग अभी तक बचता रहा। हालांकि प्रतियोगियों के सामने कंप्यूटर ज्ञान की समस्या अब भी बनी हुई है लेकिन नौकरी में इसकी अनिवार्यता को देखते हुए आयोग ने अब सिर्फ ऑनलाइन आवेदन लेने का फैसला किया है।
पीसीएस-2013 के लिए विज्ञापन का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। इसके रोजगार समाचार के 23 मार्च के अंक में छपने की उम्मीद है। इसमें प्रतियोगियों से सिर्फ ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है। सचिव बीबी सिंह ने बताया कि अब आगामी अन्य सभी भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन ही मांगे जाएंगे। उन्होंने बताया कि पीसीएस-2013 में और कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी मुख्य परीक्षा में इस साल सी-सैट लागू नहीं होने जा रहा। – See more at: http://www.amarujala.com/news/states/uttar-pradesh/now-just-apply-online-for-every-test/#sthash.eSauGFmT.dpuf