एंबुलेंस के अस्पताल पहुंचने में देरी को लेकर अब डरने की जरूरत नहीं है। राजधानी भापोल में जल्द ही ऐसी एंबुलेंस आने वाली है जिसमें उसी समय इलाज की सुविधा होगी। एक तरह से एम्बुलेंस में ही मिनी अस्पताल बना होगा। जरूरत पड़ने पर इसमें तत्काल ऑपरेशन भी किया जा सकेगा।
यह एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस राज्य के लगभग सभी बड़े शहरों में उपलब्ध कराई जायेगी। भोपाल को करीब आधा दर्जन एंबुलेंस दिये जाने की उम्मीद है। नई एंबुलेंस, केंद्रीय सड़क एवं राज्यमार्ग मंत्रालय और एम्स दिल्ली के प्रस्ताव पर तैयार की गई है। इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपए है।
यह एडवांस्ड एंबुलेंस पीथमपुरा में एक निजी कंपनी द्वारा तैयार की गई है। निर्माता कंपनी के मुताबिक इस एंबुलेंस में जहां जीपीएस और जीपीआरएस की सुविधा होगी, वहीं इसमें लाइव ऑपरेशन भी किया जा सकेगा। साथ ही सड़क पर एंबुलेंस खराब हो जाने पर इसके मेडिकल चेंबर को दूसरे चेचिस पर फिट किया जा सकता है। इसे लोहे की जगह फोम और एल्युमिनियम से तैयार किया गया है।
इसके अलावा एंबुलेंस में लाइव कंसल्ट की सुविधा भी होगी। इसमें जीपीआरएस के माध्यम से एंबुलेंस में चल रही गतिविधियों को विश्व में कहीं भी इंटरनेट के माध्यम से देखा जा सकता है। साथ ही डॉक्टर इसमें बैठे-बैठे ही मरीज की केस हिस्ट्री और डाटा विदेश के डॉक्टर को दिखा सकते हैं और लाइव कंसल्ट भी कर सकते हैं। – See more at: http://www.amarujala.com/news/states/madhya-pradesh/mini-hospital-will-be-available-in-advanced-ambulance/#sthash.TkHNoxSH.dpuf