महाकुंभ के बसंत पंचमी शाही स्नान पर सबसे बड़े संन्यासी अखाड़े जूना अखाड़े के स्नान के दौरान दिल्ली के सोने वाले बाबा बिट्टू भगत का जादू चला।ग्लैमरस इतालवी मॉडलों से घिरे और सोने के आभूषणों से लदे गोल्डन बाबा के जुलूस में या तो सोने का आकर्षण था और या फिर खूबसूरत विदेशी बालाओं का जादू।
हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच दिल्ली के अशोक गली (गांधी नगर) वाले गोल्डन बाबा और उनके भगवा वस्त्र धारी विदेशी भक्तो ने सबसे ज्यादा धूम मचाई।