मुंबई। इस बार ईद पर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और सनी पा जी अपनी फिल्मों से एक-दूसरे को टक्कर देने जा रहे हैं। अब देखना यह होगा दबंग की दबंगई हावी होती है या फिर ‘घायल’ सनी देओल का पलटवार भारी पड़ता है।
इस बार दोनों अभिनेताओं की फिल्में ईद के मौके पर एक साथ रिलीज हो रही हैं। सनी देओल की फिल्म सिंह साहब द ग्रेट और सलमान की फिल्म ‘किक’ के बीच टक्कर की पूरी संभावना है। सूत्रों ने बताया कि फिल्म सिंह साहब द ग्रेट में एक्शन और ड्रामा का मिक्सचर है। अपने कैरेक्टर को लेकर सन्नी देओल काफी खुश है। सन्नी का मानना है कि ईद के मौके पर फिल्म को रिलीज करने का सही समय है। फिल्म की कहानी आम आदमी के जीवन पर आधारित है। ईद उन छुट्टियों में एक है जिनमें आम आदमी अपने को ज्यादा खुश महसूस करते हैं और इस फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज करना अच्छा तरीका है। त्योहारों पर फिल्मों के रिलीज कर लोगों को इकट्ठा करने का अच्छा जरिया है। त्योहारी सीजन में नई फिल्मों को रिलीज करने में कड़ा मुकाबला होता है। सिनेमा के व्यवसाय का तरीका भी बदल गया है। दो बड़ी फिल्में एक ही समय पर रिलीज होगी।