अखिलेश जी, चाचाओं से रहिए सतर्क’

अब आजम ने कहा कि आपको में काफी दिन से देख रहा हूं, आप काफी दुबले हो गए हैं। पहले मुझे लगता था कि आप शायद डायटिंग कर रहे हैं। लेकिन अब मुझे पता चला कि आप दरअसल समाजवादी पार्टी की जन उपयोगी योजानाओं की चिंता में दुबले हो रहे हैं। आप परेशान हैं कि इन योजनाओं का लाभ सपा को चुनावों में मिलेगा। इस पर श्री मौर्य ने कहा कि मैं इतने वजन के साथ ही
सत्तापक्ष को हिला सकता हूं।
इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने सदन में मौजूद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कहा कि हम तो आपको बजट भाषण सुनना चाहते थे लेकिन उस दिन संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने ऐसी बात कह दी कि हम भाषण नहीं सुन सके। वह नहीं चाहते थे कि हम आपका भाषण सुनें। उन्होंने सलाह दी कि आपकी नादानी के पीछे कहीं न कहीं चालाकी छिपी है लेकिन फिर भी आप अपने चाचाओं से सतर्क रहें। उन्हें भारी न पड़ने दें।
इतना कहना था कि आजम खां ने फिर चुटकी लेते हुए कहा कि और ‘चाचियों’ के बारे में आपका क्या मशविरा है? इस पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भतीजा चाचाओं को संभाल लेगा तो चाचियां अपने आप संभल जाएंगीं।