नोएडा मे प्रदूषण पर प्राधिकरण पर प्रयास अपर्याप्त, पानी छिड़काव के लिए आगे आए समाजसेवी डा. राजन कुमार श्रीवास्तव

दिल्ली एनसीआर में  प्रदूषण पर लगातार प्रशासन पर सवाल उठ रहे है वहीं नोएडा मे भी लोग प्राधिकरण के कार्यो पर सवाल उठने लगे है I हालांकि नोएडा कि सीईओ ऋतु माहेश्वरी के अनुसार वो जगह जगह पानी का छिड़काव करवा रही है लेकिन नोएडा अभी भी विश्व के प्रमुख प्रदूषित शहरो मे शीर्ष पर बना हुआ है I

विज्ञापन

ऐसे मे जहां प्राधिकरण व प्रशासन जुटे होने के बाद सामाजिक संगठन भी प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में आगे आ रहे हैं। श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट एवं श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास के मुख्य न्यासी डा. राजन कुमार श्रीवास्तव ने इसकी पहल की है। उन्होंने नोएडा के सेक्टर-12, 22, 23, 24, 25, 27, 55, 56 व अटटा में पानी का छिड़काव करवाया ताकि धूल न उड़े और छोटे बच्चों व बुजुर्गों को कोई परेशानी न हो। राजन ने कहा कि प्रदूषण से लड़ाई के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करने चाहिए ओर प्रशासन के साथ आना चाहिए

कौन है डा. राजन श्रीवास्तव ?

डा. राजन श्रीवास्तव नोएडा के प्रमुख समाजसेवियों मे जाने जाते है वो कायस्थ समाज के संगठन श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट एवं श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास के मुख्य न्यासी है ओर नोएडा मे 5 रुपये मे गरीब ओर बेसहारों को खाना खिलाने के लिए जाने जाते है I राजन कुमार हमेशा गरीब बच्चों के लिए कुछ ना कुछ करते ही रहते हैं I वे अभी तक अलग अलग स्कूलों में 7000 से जयादा बच्चों को बैग, कोइल और मच्छर दानी वितरित कर चुके हैं I