main newsउत्तर प्रदेशएनसीआरगाजियाबादग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्टनोएडाभारतलखनऊ
कोरोना डेली अपडेट : यूपी में 737 हुए कोरोना संक्रमण के केस , लखनऊ में 220, नोएडा में 37
कोरोना के संक्रमण की दर यूपी में अब लगातार बढ़ती जा रही है आज जारी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में आज कुल कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 737 हो गई पिछले 24 घंटों में 185 लोगों को डिस्चार्ज किया गया
वहीं लखनऊ मैं आज 220 लोगों को कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि की गई तो कानपुर में 33 प्रयागराज में 32 गाजियाबाद में 18 और गौतम बुध नगर में 37 नए संक्रमित मिले है।
कोरोना की बढ़ती संख्या के मद्देनजर यूपी में सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी गई है इसमें होली और शब् ए रात के त्योहारों के लिए भी परमिशन लेनी पड़ेगी