main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा
कमिश्नरी लागू होने के बाद भी अपराधो पर लगाम नहीं, समाजसेवियों ने उठाये सवाल
नॉएडा में कमिश्नरी सिस्टम लागू गया है I पुलिस भी लगातार अपडेट हो रही है , हाल ही में बिसरख थाने को ५० मोटरसाइकिल भी दी गयी है I बीट पुलिसिंग भी अपराधियों के मनोबल को तोड़ने में अभी तक समक्षम साबित नहीं हो रही है
लगभग रोजाना ही ऐसी घटनाएं सामने आ रही है जिसमे अपराधियों में अभी भी डर नहीं दिख रहहि , समाजसेवियों ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर अभी भी सवाल उठाये है
नेफोवा के मनीष कुमार ने पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह से आज सवाल उठाते हुए कहा कि आपने तो ग्रेनो वेस्ट में बीट सिस्टम लागू किया है, 47 बाइक दिए हैं पेट्रोलिंग के लिए, फिर भी अपराधियों के हौसले आपकि तैयारियों से ज्यादा मजबूत लग रहे।