main newsआज की अच्छी खबरएनसीआरबाहरी एनसीआरयमुना एक्सप्रसवे (यीडा)

गणतंत्र दिवस पर आप सांसद संजय सिंह ने किया जेवर प्रत्याशी का प्रचार

ब्रह्माम डिजिटल मीडिया इनिशिटिव । गणतंत्र दिवस पर आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेवर विधानसभा के प्रत्याशी पूनम सिंह के पक्ष में प्रचार के लिए पहुंचे जहां उन्होने अट्टा फतेहपुर में पहले ध्वजारोहण फिर लोगो को संबोधित किया।

संजय सिंह ने लोगो से वोट करने की अपील की और आम आदमी पार्टी की कार्यशैली और दिल्ली सरकार के कार्यो की जानकारी दी। उन्होने कहा दिल्ली में अरविंद केजरीवाल चुनाव में कहते है कि यदि हमने काम किया है तो वोट देना लेकिन यहाँ के जन-प्रतिनिधि की ऐसी कहने की हिम्मत ही नही है क्योंकि उन लोगो ने कोई काम किया ही नही है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मॉडल तैयार किया है और वही दिल्ली मॉडल उत्तर प्रदेश में भी लागू किया जाएगा। सांसद संजय सिंह ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर आम आदमी इस बार बदलाव के लिए तैयार है।

जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव अशोक कमांडो, कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष बोईशाली सिन्हा, जिला प्रवक्ता ए के सिंह, जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल चेंची,राहुल सेठ, दिलदार अंसारी,रवि चौधरी सहित कई प्रदेश के और जिले के पदाधिकारी ,कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

राजनैतिक प्रचार की खबरों, वीडियो, कंटेंट, विज्ञापन को पब्लिश करने के लिए पी आर एजेंसी ब्रह्माम डिजिटल मीडिया से 7011230466 पर संपर्क करें

This image has an empty alt attribute; its file name is BRAHMAMDIGITAL2-1.jpg

Brahmam Digital Media Desk

ब्रहमम डिजिटल मीडिया इनिशिएटिव आपके इवैंट ओर बिज़नस को डिजिटल प्रमोट करता है I अपने कॉर्पोरेट सोशल एवेंट्स की ब्रहमम डिजिटल मीडिया इनिशिएटिव के साथ पीआर एक्टिविटी ओर बिज़नस प्र्मोशन के लिए हमे 9711744045 पर व्हाट्सएप करें I

Related Articles

Back to top button