एनिमल बर्थ कंट्रोल नियमो के पालन को लेकर पंचशील ग्रीन 2 और स्प्रिंग मीडोज को ग्रेटर नोएडा अथार्टी ने भेजा नोटिस
एनिमल बर्थ कंट्रोल नियमो के पालन को लेकर पंचशील ग्रीन 2 और स्प्रिंग मीडोज को ग्रेटर नोएडा अथार्टी ने नोटिस भेज दिया है । दोनो सोसाइटी को भेजे अपने नोटिस में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के स्वास्थ्य प्रभारी डा प्रेम चंद ने सोसायटी के लोगों को एबीसी रूस का पालन करने और एनिमल वेलफेयर बोर्ड के नियमों के पालन की सुनिश्चित करने को कहा है । जिनको पुराना किए जाने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई है

सोशल मीडिया पर आई जानकारी के जानकारी के अनुसार पंचशील ग्रीन 2 की मेंटेनेंस टीम में पालतू और आवारा कुत्तों को लेकर सोसाइटी के अंदर कुछ नियमों की घोषणा की थी जिसके जवाब में लोगों ने शिकायतें की हैं और तब यह नोटिस दिए गए है

एनसीआर खबर ने दोनों ही सोसाइटी के AOA/ आरडब्ल्यूए/मेंटीनेंस के लोगों से संपर्क करने की कोशिश की अगर संपर्क हो नहीं पाया है । ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के नोटिस पर उनकी तरफ से कोई भी पक्ष रखा जाएगा तो हमसे जरूर प्रकाशित करेंगे