
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर जमकर हमला बोलते हुए बीजू जनता दल (बीजेडी) सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्रीय फंड का दुरुपयोग करती है और उसकी खनन माफिया के साथ भी सांठगांठ है।
पटनायक ने पिछले साल 26 दिसंबर को पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस को ‘भ्रष्ट’ और भाजपा को ‘सांप्रदायिक’ बताया था। इसी पर जवाबी हमला करते हुए राहुल ने कहा कि राज्य में हुए कई सारे घोटालों के पीछे बीजेडी ही जिम्मेदार है।