main news
फैक्ट चेक : क्या सच में कोरोना की लड़ाई में अजीम प्रेमजी ने 50000 करोड़ दान किए
सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 50 हजार करोड़ का दान किया है , इसको लेकर तमाम जगह प्रचारित किया जा रहा है तो क्या सच में अजीम प्रेम जी ने कोरोना के लिए कोई फंड रिलीज किया है
एनसीआर खबर ने जब इसको लेकर सच किया तो उसमे पता लगा की कोरोना की लड़ाई में अजीम प्रेम जी ने कोई दान नहीं दिया है I हाँ उन्होंने साल भर पहले मार्च 2019 में उन्होंने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के लिए 52750 करोड़ रुपये दान किया था।ये दान उन्होंने विप्रो में अपनी हिस्सेदारी का 34 पर्सेंट दान करने का फैसला किया था। लेकिन इसका आज कोरोना में दिए दान के नाम पर नहीं है ऐसे में एनसीआर खबर के फैक्ट चेक में ये दावा झूठा साबित हुआ है