विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने सड़कों पर बनी मजारों (Majaar) का मुद्दा उठा दिया है। इसकी शुरुआत नोएडा से हो रही है । VHP का कहना है कि यूपी के नोएडा में गैर कानूनी तरीके से कई मजार बना दिए गए हैं । संगठन ने इन मजारों (Majaar) को हटाने की मांग की है और ऐसा न करने पर राज्यव्यापी प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है ।
VHP के मेरठ जोन के महासचिव राज कमल गुप्ता ने शनिवार को बयान जारी करके कहा कि पुलिस से झड़प की घटना तब हुई, जब बजरंग दल के सदस्य नोएडा की सड़कों पर अवैध रूप से बनी मजारों (Majaar) के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नोएडा अथॉरिटी और डीएम को ज्ञापन देकर लौट रहे थे । उसी दौरान सेक्टर 39 पलिस थाने के बाहर VHP-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हमला करने की कोशिश की । गुप्ता ने आरोप लगाया कि थाने के बाहर सादे कपड़ों में तैनात लोगों ने कार्यकर्ताओं की पिटाई की. पुलिस ने बाद में बताया कि सादे कपड़ों में मौजूद व्यक्ति पुलिसकर्मी हैं ।