ग्रेटर नोएडा की मिगसन अल्टिमो सोसाइटी में स्ट्रे डॉग्स ने बच्ची के गाल पर काटा, घटना के बाद बच्ची को न्याय की जगह कुत्तों को भगाने वाले सुरक्षा कर्मियों पर ही केस दर्ज

शहर में विभिन्न सोसायटिओं में कुत्ता प्रेमी गैंग के लोगों के द्वारा प्रेसिडेंट मूवमेंट एरिया में कुत्तों को खाना खिलाने के ऊपर रोक लगाने और जुर्माने जैसी बातों के ऊपर चल रही बहस के बीच ग्रेटर नोएडा की ओमनी क्रोम 3 में मिक्सन अल्टिमा सोसाइटी में बच्चों के साथ खेल रही एक 6 साल की बच्ची को कुत्तों ने काट लिया ।
जानकारी के अनुसार सोसाइटी के टावर 2 फ्लैट नंबर 1606 निवासी अर्पिता बृहस्पतिवार को सोसायटी के अन्य बच्चों के साथ पार्क में खेल रही थी निवासियों के अनुसार अचानक कुत्तों का झुंड लड़ता हुआ है और बच्चों पर हमला बोल दिया और एक कुत्ते ने बच्चे के गाल पर बुरी तरह काट लिया लोगों ने मेंटेनेंस में इसकी शिकायत की इसके बाद पहले भी कई बार कुत्ते लोगों पर हमला कर चुके हैं लोगों के अनुसार इन कुत्तों के कारण निवासियों में भय व्याप्त है
लोगों के अनुसार कुत्तों के बच्चों को काटने की घटनाओं पर पुलिस कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज करती है उल्टे तथाकथित कुत्ता प्रेमी गैंग के लोग ही पीड़ित पर केस करवा देते हैं और दबाव बनाना शुरू कर देते हैं
बच्ची पर न्याय की जगह कुत्तों को भगाने वाले सिक्योरिटी गार्ड्स पर कुत्ता प्रेमी एनजीओ ने किया एफ आर दर्ज
वहीं इस घटना में सबसे दुखद स्थिति यह है कि शिकायत के बाद मेंटेनेंस विभाग के कर्मियों ने और सड़क सुरक्षा कर्मियों ने सोसाइटी में मौजूद कुत्तों को खदेड़ने शुरू किया तो तथाकथित पशु प्रेमी गैंग ने कुत्तों के काटने से घायल बच्ची को मुआवजा या न्याय दिलाने की जगह कुत्तों के लिए सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ सूरजपुर कोतवाली में शिकायत दे दी । जानकारी के अनुसार कावेरी राणा नाम की एक पशु प्रेमी ने खदेड़ जाने के क्रम में एक पिल्ले को चोट लगने के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है लेकिन इन कुत्तों के कारण घायल बच्ची के माता पिता किस पशु प्रेमी या किस कुत्ते के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करें यह कोई संविधान विशेषज्ञ और वकील बताने को तैयार नहीं है
आपको बता दें कुत्तों के काटने की ऐसी ही घटनाओं और तथाकथित पशु प्रेमी और कुत्ता प्रेमी गैंग के लोगों द्वारा घायल लोगों की जगह कुत्ते की ही तरफदारी करने के कारण नोएडा की आम्रपाली जोडिएक सोसायटी के अध्यक्ष ने बीते दिनों रेजिडेंट मूवमेंट एरिया में इन तथाकथित पशु प्रेमियों द्वारा कुत्तों को फीड करने पर जुर्माना लगाने की बात कही थी । जिस पर पशु प्रेमियों द्वारा आम लोगों को धमकियां और सोशल मीडिया पर ट्रोल करने की कोशिश की गई थी
