संजय के साथ काम करने में प्राची को आया मजा

नई दिल्ली। प्राची देसाई जैसे-जैसे इंडस्ट्री में पुरानी होती जा रही हैं वैसे-वैसे एक सफल अभिनेत्री बनने के लक्षण उनमें दिखने लगे हैं। वैसे खुद प्राची को भी इसका अंदाजा नहीं रहा होगा कि एक मध्य वर्गीय परिवार से आने के बाद उन्हें पहले टीवी और उसके बाद फिल्मों में इतनी सफलता मिलेगी।
सूत्रों के मुताबिक, उनकी पिछली फिल्म ‘बोल बच्चन’ की सफलता के बाद प्राची को लगातार बड़ी फिल्मों के ऑफर मिले, लेकिन प्राची ने इनमें से कई फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए क्योंकि इन फिल्मों में उनका काम सेकेंड लीड या फिर कमजोर था। जॉन अब्राहम के साथ ‘आई मी और मैं’ उन्होंने इस वजह से साइन की, क्योंकि इसमें वे लगभग अपनी ही उम्र की लड़की का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा जिन फिल्मों में प्राची काम कर रही हैं, उनमें सबसे अहम है ‘पुलिसगिरी’। यह दक्षिण की सुपरहिट फिल्म ‘सामी’ का रीमेक है और प्राची लंबे अर्से बाद सोलो हीरोइन के रूप में इस फिल्म में संजय दत्त के साथ नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं साउथ के चर्चित निर्देशक के एस रवि कुमार, जो कमल हासन की ‘दशावतारम’ समेत बीस से अधिक हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
प्राची के मुताबिक, ‘इस फिल्म के बारे में अभी मैं कुछ नहीं बता सकती, लेकिन संजय दत्त के साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। संजय वक्त के बहुत पाबंद हैं और समय से पहले सेट पर पहुंच जाते हैं। यही नहीं, मुझे संजय से बहुत कुछ सीखने को मिला।’ अभिनेत्री का अपने हीरो की तारीफ करने का फंडा बहुत पुराना है, लेकिन आज भी कारगर है। ऐसे में प्राची का संजय की तारीफ करना कोई नई बात नहीं है। हम उम्मीद करते हैं कि प्राची का यह सधा हुआ बयान उनके करियर को भी साध सके।




