भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर के सोशल मीडिया विभाग की मंडल स्तरीय टीम की घोषणा कर दी गई है । इसमें प्रवीण मिश्रा को विधान सभा संयोजक का दायित्व मिला है वही कुमार गौरव, विजय गुगलानी, अभिनव पांडेय, गौरव जैन, ऋषि तोमर, अमित द्विवेदी व राहुल शर्मा एवं विनय सिंह को मंडल संयोजक का दायित्व मिला है ।
जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता के अनुमोदन के बाद सोशल मीडिया संयोजक शिवांश श्रीवास्तव ने अपने जिला सह संयोजक, विधानसभा संयोजक समेत आठो मंडलो के संयोजक व सह संयोजको की घोषणा कर भाजपा के साइबर वारियर्स की एक सेना तैयार करी है जो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से सरकार द्वारा किये गए कार्यो को जन जन तक पहुचने का कार्य करेगी।
आपको बता दें कि भाजपा ने 2 दिन पूर्व लखनऊ में सोशाल मीडिया के प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आयोजित करी थी जिसने आगामी कार्य योजनाओ पर मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देंव सिंह ने प्रदेश के सभी जिला संयोजक व सह संयोजक को संबोधित कर बूथ स्तर तक सोशल मीडिया को सुद्रण करने का मंत्र दिया था ।