
यह हमारे सेक्टर की सुरक्षा का मसला है और हम बहुमंजिल कमर्शियल कॉम्प्लेक्स पर रोक लगने तक अपना आन्दोलन जारी रखेंगे.. अनुपम ओबरॉय अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल
सेक्टर 122 में कमर्शियल काम्प्लेक्स के विरोध में संघर्ष समिति का प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है । मंडलवार के कैंडल मार्च के बाद बुधवार को लोगो थाली बजा कर का विरोध किया । शाम 6 बजे सेक्टर 122 के सैकड़ों बच्चों, महिलाओं ,निवासियों ने थाली बजा कर कमर्शियल काम्प्लेक्स की नीलामी पर रोक लगाने की मांग की।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि अच्छी पहल या शुरुआत होने के अवसर पर थाली और ताली बजाई जाती है लेकिन सेक्टर 122 की शुभ घड़ी तब आएगी जब बहुमंजिला कमर्शियल काम्प्लेक्स बनाने पर रोक लग जायेगी ।
क्या है प्रकरण ?
Rwa अध्यक्ष के अनुसार सेक्टर 122 नोएडा का एक आदर्श सेक्टर है जिसके बीचोबीच ये सारे प्लाट स्थित है। प्लाट E 9 के सामने सामुदायिक केंद्र है जहां पर पार्किंग के लिए कोई जगह नही छोड़ी गई है । सेक्टरवासियो की मांग है कि इसे कम्युनिटी सेंटर के लिए लैंड यूज़ चेंज कर पार्किंग का जगह बनाया जाए ।
उन्होंने बताया कि सेक्टर 122 में 5 प्लाट, E 2 4800 वर्गमीटर,E 6 1525 वर्गमीटर, E 7 1539 वर्गमीटर, E 8 1553 वर्गमीटर E 9 1513 वर्गमीटर है जिसका नीलामी 5 अगस्त को होने जा रही है।
E 2 जिसपर बहुमंजिला इमारत का प्रावधान है उसे खेल परिसर या पार्क बनाया जाए । बाकी प्लॉट्स E 6,7,8 पर सेक्टर के आवश्यकता अनुसार छोटी छोटी दुकाने बनाई जाए । सेक्टर के बीच मे जो भी कमर्शियल दुकान का निर्माण होता है वह सेक्टर के आवश्यकता के आधार पर ही होनी चाहिए। बहुमंजिला इमारत की सेक्टर के बीचोबीच न तो जरूरत और न ही यह शोभनीय है।
सोसाइटी में बहुमंजिला कांप्लेक्स के विरोध में शामिल हुए राजनेता, मुद्दा हुआ राजनैतिक
आपको बता दें संदर्भ में सेक्टर की एक मीटिंग 26 जुलाई को सेक्टर के सामुदायिक केंद्र में रखी गई थी जिसमें कि सेक्टर के प्रमुख लोगों ने कमर्शियल सेंटर का विरोध करने का निर्णय लिया । इसके बाद सेक्टरवासियों द्वारा दिनांक 3 अगस्त को कैंडल लाइट मार्च भी निकाला गया जिसमें प्रमुख विपक्षी दलों के साथ कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने हिस्सा लिया और इस पूरे मामले पर राजनीति शुरू हो गई
कांग्रेस नेता अनिल यादव, कांग्रेस सेवा दल प्रमुख अनुपम ओबेरॉय ने सेक्टर वासियो के साथ मिलकर इस अभियान की शुरुआत की । अनिल यादव और अनुपम ने सेक्टर वासियो के साथ मिल कर आंदोलन की रूप रेखा बनायी ।
कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष और सेक्टर 122 निवासी अनुपम ओबेरॉय ने कहा कि यह हमारे सेक्टर की सुरक्षा का मसला है और हम बहुमंजिल कमर्शियल कॉम्प्लेक्स पर रोक लगने तक अपना आन्दोलन जारी रखेंगे ।
क्या छोटा सा विरोध बन जाएगा भाजपा के खिलाफ बड़ी चिंगारी
कमर्शियल काम्प्लेक्स के विरोध में लगातार तेज होते आंदोलन और उसमें विपक्षी राजनेताओं के उतर आने से चुनावी साल में ये विरोध भाजपा और विधायक पंकज सिंह के लिए समस्या खड़ी कर सकता है । विपक्ष जनता के मुद्दे के सहारे भाजपा के लिए अजेय समझी जानी वाली नोएडा विधान सभा का किला भेदना चाहता है ऐसे में नोएडा अथार्टी के अधिकारी इस पर अपने कदम पीछे खीचेंगे या ये विरोध एक बार फिर डंपिंग ग्राउंड की तरह राजनैतिक मजबूरी में भाजपा के लिए खतरे की घंटी बनेगा इसका फैसला जल्द ही भाजपा सरकार को करना होगा