कांग्रेसियों ने नोएडा में मनाया प्रियंका गांधी का जन्मदिन

नोएडा महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा जी का जन्मदिन केक काटकर व लड्डू खिलाकर धूम धाम से मनाया । इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने कहा कि हम सब भगवान से प्रार्थना करते है की हमारी नेता प्रियंका गांधी को भगवान लम्बी आयु प्रदान करे,वो हमेशा स्वस्थ रहे ओर ख़ुश रहे।
महानगर महासचिव रूबी चौहान ने कहा की प्रियंका गांधी जी के राजनीति में आने से महिलाओ को बहुत लाफ मिला है प्रियंका गांधी ने जो महिलाओ को मज़बूत करने के लिए प्रतिज्ञा ली है उससे महिलाओ में भी काफ़ी उत्साह है । आज के समय में कोई नेता तो ऐसा है जो महिलाओ को सम्मान दिलवाने के लिए संघर्ष कर रही है ऐसी महान नेता के जन्मदिन के अवसर पर हम उन्हें बधाई देते है
कार्यक्रम में एसकेएस राणा,आशुतोष पडरु,रामकुमार शर्मा,रिज़वान चौधरी,सोनू खारी,आरके प्रथम,अजित विश्वास,जितेन्द्र चौधरी,अरुण भाटी,रूबी चौहान,हसीम खान,चाँद मोहमद,अरुण गुर्जर,प्रशान्त गुर्जर,अवनीश तंवर,उमेश तंवर,सन्नी तंवर,आदि कांग्रेसी करकर्ता मोजूद थे।