राजनाथ का लोकसभा में बयान, कहा-पाकिस्तान में ही है दाऊद

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को अंडरवर्ल्ड सरगना व वर्ष 1993 के मुंबई बम धमाकों के अारोपी दाऊद इब्राहिम को लेकर लोकसभा में बयान दिया। उन्होंने कहा कि दाऊद के पाकिस्तान में होने की विश्वसनीय जानकारी है। लेकिन पाकिस्तान इसमें सहयोग नहीं कर रहा है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान से दाऊद को सौंपे जाने की मांग करते हुए कहा कि दाऊद को लेकर इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है। पाकिस्तान इसमें सहयोग नहीं कर रहा है, लेकिन मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम उसे हर हाल में भारत लाकर रहेंगे।
उन्हाेंने कहा कि गृह राज्यमंत्री हरिभाई चौधरी ने दाऊद के लोकेशन को लेकर सदन में वही बयान दिया जैसा कि मई 2013 में यूपीए सरकार ने दिया था। उन्हाेंने कहा कि विपक्षी सदस्यों ने गृह राज्यमंत्री के बयान को समझने में गलती की।
गाैरतलब है कि गृह राज्यमंत्री चौधरी ने एक प्रश्न के लिखित जवाब में कहा था कि यह पता नहीं है कि दाऊद कहां है। इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने जबरदस्त हंगामा किया था और सरकार से दाऊद के बारे में स्पष्टीकरण की मांग की थी।