सलमान खान की नई फिल्म ‘जय हो’ तमाम उम्मीदों के बाद वैसा बिजनस नहीं कर पा रही है, जैसा आमतौर पर उनकी फिल्में करती हैं। क्या इसकी वजह सलमान का नरेंद्र मोदी के बारे में अच्छी बातें कहना और कुछ मुस्लिम नेताओं द्वारा उनकी फिल्म के बहिष्कार की अपील करना है? फिल्म समीक्षक और ट्रेड ऐनालिस्ट कोमल नाहटा का मानना है कि कुछ मुसलमानों ने ‘जय हो’नहीं देखी क्योंकि वे मोदी के बारे में सलमान के कॉमेंट्स से नाराज हैं। नाहटा ने रविवार को ट्वीट किया, ‘आंकड़े बताते हैं कि मोदी पर सलमान की बातों से नाराज मुसलमानों के एक खास वर्ग ने उनकी ‘जय हो’ का बहिष्कार किया है। क्या अब हीरो डैमेज कंट्रोल करेंगे?’
सलमान को मुस्लिम वर्ग में सबसे हिट स्टार माना जाता है, लेकिन इस बार उनकी फिल्म को इस वर्ग का साथ मिलता नहीं दिख रहा है। इससे पहले क्रिटिक्स की खराब प्रतिक्रिया और दूसरे फैक्टर्स के बावजूद यह वर्ग सलमान की हर फिल्म देखता रहा है। इस बार फिल्म की रिलीज से कुछ मुस्लिम नेताओं ने सलमान की फिल्म न देखने की अपील की थी। ये नेता सलमान द्वारा नरेंद्र मोदी की तारीफ किए जाने से नाराज थे। मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी के एक कार्यक्रम के दौरान मोदी से मिले सलमान ने उन्हें ‘गुड मैन’ बताया था। वैसे ‘जय हो’ के कम चलने के पीछे कमजोर कहानी, बड़ी हीरोइन का न होना, सलमान का किरदार उनकी पुरानी फिल्मों से अलग होना जैसे कारण भी बताए जा रहे हैं।