क्रिकेटखेल

इसी गेंदबाज के बाउंसर से गई फिल ह्यूज की जान

क्रिकेटर फिल ह्यूज की मौत के बाद अब चर्चा उस गेंदबाज की हो रही है जिसकी गेंद पर यह सब कुछ हो गया। हालांकि शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान फिल ह्यूज को अपनी बाउंसर से घायल करने वाले तेज गेंदबाज सीन एबोट के बचाव में कई क्रिकेटर आ गए हैं।

फिल ह्यूज की मौत के बाद सीन एबोट गहरे सदमे में हैं। हेलमेट को भेदते हुए गेंद जब ह्यूज की कनपटी से टकराई तो उन्हें देखने के लिए सबसे पहले एबोट ही उनके पास पहुंचे।

इसके अलावा इस घटना के बाद एबोट दोबारा उस स्थान पर गए जहां ह्यूज चोटिल हुए थे। साथी खिलाड़ी और काउंसलर न्यू साउथ वेल्स के इस तेज गेंदबाज को घटना से उबारने में मदद कर रहे हैं।

ह्यूज की चोट से आहत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शैफिल्ड शील्ड का मौजूदा राउंड रद्द कर दिया है। न्यू साउथ वेल्स ब्लूज और वेस्ट इंड रेडबैक्स का मैच तो मंगलवार को ही रद्द कर दिया गया था साथ ही ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) और खिलाड़ियों से सलाह के बाद मेलबर्न और ब्रिसबेन में होने वाले अगले दो मैच को भी रद्द कर दिया गया।

एसीए के मुख्य कार्यकारी एलिस्टर निकोल्सन ने कहा, “जो कुछ भी हुआ उससे कई खिलाड़ी काफी सदमे में हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से संपर्क करने के बाद नहीं खेलने का फैसला किया गया है जो सही है।”क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के एक्जयूटिव जनरल मैनेजर ऑफ टीम परफोरमेंस पैट हॉवर्ड ने पुष्टि करते हुए कहा, “न्यू साउथ वेल्स और साउथ ऑस्ट्रेलिया टीम के सभी खिलाड़ियों को इस घटना के बाद काउंसिलिंग दी जा रही है।”

वहीं ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटरर्स एसोसिएशन के सीईओ एलिस्टेयर निकोलसन ने कहा, “हम एबोट पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। उनके साथी खिलाड़ी और काउंसलर भी उनका ध्यान रख रहे हैं।”

सीए के प्रमुख जेम्स सदरलैंड के अनुसार, इस युवा तेज गेंदबाज का करियर अभी अपनी गति पकड़ रहा था। और पिछले महीने ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्वंटी-20 क्रिकेट करियर का आगाज किया था। साथ ही वह अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होने के दावेदारों में थे।

पिछले साल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान तेज गेंदबाज वरुण आरोन की गेंद पर नाक तुड़वा बैठे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा, “मेरे पास जब मेरी मां का फिल ह्यूज के साथ हुई दुखद घटना का टेस्ट मैसेज आया तो अचानक मेरा दिल थम गया और मैंने सोचा कि धरती पर यह क्या हुआ है। आपने जिसको बाउंसर फेंकी उसे लेकर आप खेद महसूस करते हैं लेकिन इसमें आप किसी तरह का अपराधबोध महसूस नहीं कर सकते। बाउंसर गेंदबाजी का एक हिस्सा है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।”फिल ह्यूज की मौत के बाद अब 4 दिसंबर से शुरू हो रही पहले टेस्ट पर भी खतरा मंडराने लगा है। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को आपस में इस बारे में तय करना चाहिए। गावस्कर मानते हैं कि इस दुखद घटना के बाद दोनों ही टीमों के खिलाड़ी के लिए मैदान पर उतर पाना आसान नहीं होगा।

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, “यह बेहद कठिन समय है। पहले टेस्ट में अब मुश्किल से एक हफ्ते का समय बच गया है और मुझे नहीं लगता कि किसी का भी खेलने का मन होगा। अभी किसी की भी मनोदशा ठीक नहीं होगी। न्यू साउथ वेल्स और साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच ह्यूज को मैदान के बाहर ले जाने के तुरंत बाद रद्द हो गया था। इसलिए मुझे लगता है कि दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड को तय करना चाहिए कि पहला टेस्ट हो या नहीं।”

इस बीच ह्यूज की मौत के लिए हेलमेट को जिम्मेदार ठहराए जाने की बात से गावस्कर ने इंकार किया है। गावस्कर ने कहा कि इसके लिए हेलमेट निर्माता की कोई गलती नहीं है क्योंकि पहले भी गेंद खिलाड़ियों के हेलमेट पर लगती रही हैं लेकिन कभी किसी को कुछ नहीं हुआ।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button