अब स्मार्टफोन्स पर भी मोदी का जलवा

namo-pocket-book-5239a742c6b77_exlआप भी नरेंद्र मोदी के फैन हैं तो आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर नमो पॉकेट बुक ऐप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

इस पॉकेटबुक मोबाइल ऐप्लीकेशन के जरिए आप नरेंद्र मोदी के भाषण, मोदी की सामाजिक मुद्दों पर विचार, आम आदमी को लेकर उनकी सोच और उनके विकास के बारे में सारी जानकारियां मिलेंगी।

नरेंद्र मोदी वर्तमान समय में भारत के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। पोल और सर्वे के मुताबिक बड़ी संख्या में लोग उन्हें भारत के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं।

इस पॉकेट बुक के माध्यम से नरेंद्र मोदी के गुजरात में क‌िए विकास कार्य और उनके एजेंडे के बारे में भी बताएगी।

बस आप अपने मोबाइल फोन को शेक करें और मोदी के शिक्षा, नारी शक्त‌ि, विकास और उनकी उपलब्ध‌ि से संबंधित भाषण को सुन सकते हैं।

आगामी लोकसभा चुनावों में युवाओं तक अपनी पकड़ बनाने के ल‌िए ये एक कारगर कदम है। 2014 चुनाव के लिए युवाओं को तैयार और जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस ऐप को एंड्रॉयड के साथ साथ आईओएस पर भी डाउनलोड किया जा सकता है।

छह भाषणों का संग्रह

नरेंद्र मोदी से संबंधित इस मोबाइल ऐप्लीकेशन में उनके छह भाषणों का संग्रह है, जो उनकी विकास यात्रा और उपलब्धियों के बारे में बताती हैं।

ये सारे भाषण उनके अलग अलग विषयों पर उनकी सोच और समाधान के बारे में बताते हैं।

वसुंधरा और गहलोत भी हैं मैदान में

मोबाइल स्मार्टफोन और ऐप्लीकेशन की दुन‌‌िया में वस‌ुंधरा राजे और अशोक गहलोत की भी ऐप्लीकेशन मौजूद हैं। आगामी राजस्थान ‌व‌िधानसभा चुनावों में युवाओं तक अपनी पहुंच बनाने के ल‌िए ये ऐप्लीकेशन बनाई गईं हैं।

अशोक गहलोत की ऐप्लीकेशन सरकार के आगामी कार्यक्रम, व‌िकास कार्य, खबरें और योजनाओं की जानकारी देती है। वहीं वसुंधरा राजे की बायोग्राफी, भाषण, उनकी उपलब्ध‌ियां, ब्लॉग आद‌ि से जुड़ा जा सकता है।

और भी हैं ऐप्लीकेशन

नरेंद्र मोदी से जुड़ी ये कोई पहली मोबाइल ऐप्लीकेशन नहीं है। इसके अलावा और भी नरेंद्र मोदी से जुड़ी ऐप्लीकेशन गूगल और आईओएस पर मौजूद हैं।

सुपर नमो और नमो लॉयन भी नरेंद्र मोदी से संबंध‌ित ऐप है। ये दोनों मोबाइल गेम हैं।