मुंबई। अभिनेता राम कपूर ने छोटे पर्दे पर पहली बार बोल्ड स्टैप उठाया है। राम छोटे पर्दे के सीरियल बडे़ अच्छे लगते हैं में अपनी को-एक्टर साक्षी तंवर के साथ किस करते नजर आएंगे। राम ने बताया छोटे पर्दे पर मैं पहला ऐसा कलाकार हूं जो ऐसा करेगा। मैं ऐसा करके फ्यूचर में एक नया ट्रेंड शुरू करूंगा।
इस दृश्य को फिल्माने के अपने इस फैसले से वह खुश हैं। हालांकि राम ने अपने अधिक वजन और रंगे बालों के साथ रोमांस से भरपूर कार्यक्रम में लीड एक्टर का किरदार करके पहले ही नायको के चरित्र के चलन को बदल दिया था। सोनी चैनल के सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में राम प्रिया (साक्षी तंवर) के पति बने हैं।
राम कहते हैं, मैं एक पेशेवर अभिनेता हूं और कहानी के साथ न्याय करना मेरा फर्ज है। जिस समय मुझे यह सीन करने को कहा गया मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। निजी जिंदगी में राम ने अभिनेत्री गौतमी से शादी की है। वह कहते हैं, मेरी पत्नी मेरा बहुत सहयोग करती हैं। वह समझती हैं कि यह सब हमारे काम का हिस्सा है। जहां तक मेरी बात है मैं कोई भी सीन तब ही करूंगा जब मैं खुद उसकी जरूरत से सहमत होउंगा।
– See more at: http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-will-be-the-first-actor-to-kiss-on-tv-ram-kapoor-10173822.html#sthash.owqrX0MB.dpuf