राजस्थान के भाजपा नेताओं ने जयपुर में हुई मोदी की सुराज संकल्प रैली के दौरान सरकार पर बिजली काटने का आरोप लगाया है।
भाजपा ने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाया है कि सुराज संकल्प सम्मेलन के दौरान जानबूझकर बिजली कटौती की गई, जिससे आमजन चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख नरेन्द्र मोदी का भाषण नहीं सुन पाए।
भाजपा ने कहा कि मंगलवार के दिन सरकार के पास 10 लाख यूनिट बिजली अधिक थी, फिर भी कटौती की गई। भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक राजेन्द्र राठौड़ ने बृहस्पतिवार को भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से कहा कि सरकार के बिजली कटौती के आदेश के कारण 70 प्रतिशत गांवों में जनता सभा को नहीं सुन पाई।
इसके अलावा उन्होंने ये आरोप भी लगाए कि कांग्रेस सरकार ने राजधानी जयपुर के पड़ोसी जिलों से आ रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस के द्वारा रूकवा दिया। सरकार के इस कदम से करीब एक लाख भाजपाई सभा में नहीं आ पाए।
राजस्थान के भाजपा नेताओं का कहना था कि दरअसल राजस्थान की सरकार नरेंद्र मोदी से घबरा गई है। इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया। सरकार के इस कदम से राजस्थान की कांग्रेस सरकार का डर साफ दिखाई दे रहा है।