हाल ही में गोविंदा डांस रियलटी शो नच बलिए 5 के सेट पर पहुंचे।अब गोविंदा जैसे बेहतरीन डांसर डांस रियलटी शो पर पहुंचे और वह ठुमके न लगाएं, भला ऐसा कैसे हो सकता है।
गोविंदा ने यहां शो की जज शिल्पा शेट्टी के साथ मिलकर खूब डांस किया।शो के एक कंटेस्टेंट अरविंद कुमार ने गोविंदा के लिए एक परफ़ॉर्मेंस भी डेडीकेट की और उनके स्टाइल में डांस किया।
शिल्पा भी गोविंदा के शो पर आने से काफी उत्साहित नजर आईं।उन्होंने ट्विटर पर अपनी ख़ुशी का इजहार करते हुए लिखा,’आज शो की शूटिंग धमाकेदार रही,गोविंदा के आने से खूब मजा आया।’
यह एपिसोड जरूर देखिएगा।शिल्पा शो पर मसाबा गुप्ता की डिज़ाइनर साड़ी पहनकर आईं जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।