‘धूम थ्री’ के ट्रेलर को छह मिलियन लोगों ने किया पसंद

12_09_2013-12dhoom3मुंबई। आमिर खान की फिल्म ‘धूम थ्री’ रिलीज से पहले केवल अपने ट्रेलर से ही धूम मचाने में सफल रही है। पांच सितंबर को लांच हुए ‘धूम थ्री’ के ट्रेलर को छह दिनों में छह मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है।

सूत्रों ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर इंटरनेट पर छा गया है। लोग आमिर खान के इस नए अंदाज को बेहद पसंद कर रहे हैं। लांचिंग के बाद से अब तक छह मिलियन से अधिक लोगों ने इसे देखा और सराहा भी।

गौरतलब है कि इस फिल्म में आमिर खान ने वो सारे स्टंट किए हैं जो बतौर एक्शन हीरो उन्हें साबित करने में आगे मदद करेंगे। इस फिल्म में आमिर के साथ कट्रीना कैफ, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा भी नजर आएंगे। ट्रेलर में आमिर गाड़ियों के उपर से अपनी बाइक ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये देखकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है। यह फिल्म साल के अंत में रिलीज होगी।