वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को मंगलवार को सीरिया मामले पर बड़ी सफलता मिली है। सीरिया मामले पर रिपब्लिकन सीनेटरों ने ओबामा का समर्थन करते हुए कहा कि इस तरह के विनाशकारी कार्रवाई के खिलाफ कड़ा कदम उठाकर रोका जाना चाहिए।
राष्ट्रपति ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सीरिया को सबक सिखाना जरुरी है क्योंकि उसने रासायनिक हथियार का प्रयोग कर अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंधन किया है।