main newsएनसीआरकारोबारदिल्ली

डॉलर के मुकाबले रुपया 64 पार, मार्केट भी धराशायी

मुबंई।। बदहाली के दौर से गुजर रहा इंडियन स्टॉक मार्केट फिलहाल संभलता नहीं दिख रहा है। बीएसई सेंसेक्स 164.69 अंकों की गिरावट के साथ 18142.83 पर खुला। शेयर मार्केट खुलते ही डॉलर की मार से रुपया भी धराशायी हो गया है। रुपया, डॉलर के मुकाबले लाइफ टाइम निचले स्तर 63.75 पर पहुंचा गया। कुछ ही देर में रुपया 64 के लेवल तक चला गया। निफ्टी भी 61.3 अंक गिरकर 5,353.45 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 300.32 अंकों की गिरावट के साथ 18028.18 पर कारोबार कर रहा है। सोमवार को सेंसेक्स 290.66 अंकों की गिरावट के साथ 18307.52 पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 93.10 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी।

1 जून के बाद से सेंसेक्स 7.35 फीसदी और निफ्टी 9.54 फीसदी गिरा है। वहीं, इस बीच रुपए में 9.83 फीसदी की गिरावट आई है। इससे हफ्ते भर पहले अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन बेन बर्नांकी ने राहत पैकेज वापस लेने का इशारा किया था। मार्केट एक्सपर्ट्स की नजर में अब क्या बदल गया है? उनका कहना है कि एनालिस्ट अब सिर्फ सरकार के वादे पर भरोसा नहीं कर रहे। वे डेटा देख रहे हैं।

एंजेल ब्रोकिंग के सीएमडी दिनेश ठक्कर ने कहा, ‘इंडियन इकॉनमी अभी मुश्किलों से घिरी है। यहां से विदेशी निवेशकों के पैसा निकालने का डर बना हुआ है। इसकी बड़ी वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व (भारत के आरबीआई जैसी संस्था) के अपने राहत पैकेज को वापस लेने की आशंका है। रुपए की वैल्यू भारतीय इकॉनमी की कमजोरी के चलते भी कम हो रही है।’ सोमवार को इकनॉमिक टाइम्स ने 15 फंड मैनेजर्स और ब्रोकर्स की रुपए और मार्केट पर राय ली। इस बारे में एंबिट कैपिटल के सीईओ एंड्रयू हॉलैंड का कहना है, ‘सरकार ने अब तक रुपए को स्टेबल बनाने के लिए जो उपाय किए हैं, उनका असर नहीं हुआ है। बैंकिंग सिस्टम में कैश कम करने से कॉर्पोरेट सेक्टर के लिए लोन महंगा हुआ है। इसके साथ ही इंडस्ट्री को सुस्त ग्रोथ के चैलेंज का भी सामना करना पड़ रहा है।’

अमेरिकी बाजारों में लगातार चौथे दिन गिरावट रही। फेड की बैठक से पहले इन्वेस्टर्स में घबराहट से अमेरिकी बाजारों में बिकवाली हावी हुई है। माना जा रहा है कि फेड की तरफ से सितंबर में क्यूई3 को कम करने की शुरुआत हो सकती है। डाओ जोंस 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 15,010.7 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक 0.4 फीसदी लुढ़ककर 3,589 पर बंद हुआ।

इसके अलावा एसऐंडपी 0.6 फीसदी टूटकर 1,646 पर बंद हुआ। अमेरिका से बुरे संकेतों की वजह से एशियाई मार्केट में सुस्ती का माहौल है। जापान के बाजार निक्केई में 0.5 फीसदी की गिरावट है। एसजीएक्स निफ्टी भी 1 फीसदी से ज्यादा टूटा है। फिलहाल निक्केई 73.53 अंक की गिरावट के साथ 13,684.60 पर कारोबार कर रहा है। वहीं हैंग सेंग 56.77 अंक की कमजोरी के साथ 22,406.93 पर है।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button