कांग्रेस ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव को पार्टी से बाहर निकाल दिया है। हाल ही में उन्होंने भाजपा नेता नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
पार्टी विरोधी रुख अख्तियार करते हुए उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया था। बिहार के पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उन्हें पार्टी का चेहरा बनाकर उतरी थे, लेकिन उनके बगावती रुख से पार्टी इन दिनों असहज स्थिति में थी।�
मोदी को बताया था कांग्रेस के लिए चुनौती
पिछले दिनों नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद साधू यादव ने कहा था कि मोदी कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं।
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि राहुल से मिलना बहुत मुश्किल है, उनके पास पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए समय ही नहीं है।