अहमदाबाद।। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्वतंत्रता दिवस भाषण को लेकर उन पर सीधा हमला बोलेंगे। मोदी ने पीएम के लाल किले से दिए जाने वाले भाषण से एक दिन पहले ही इसका खुला ऐलान करते हुए यहां तक कह दिया कि पीएम के भाषण से बेहतर होगा उनका भाषण। उन्होंने कहा कि पीएम के भाषण में कोरी उपलब्धियां होंगी जबकि उनके भाषण में ठोस कार्यों का ब्योरा होगा।
भुज में एक कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए मोदी ने प्रधानमंत्री के लाल किले से दिए जाने वाली भाषण की तुलना अपने लालन कॉलेज से दिए जाने वाले भाषण से कर डाली। मोदी ने कहा, ‘कल (स्वतंत्रता दिवस) देश यह जानने के लिए आतुर होगा कि लाल किले और लालन कॉलेज से क्या कहा जा रहा है।’
मोदी ने कहा, ‘लालन कॉलेज के मैदान पर कल जब हम तिरंगा फहराएंगे, तो लाल किले पर भी सीधे-सीधे संदेश जाएगा। देश आतुर होगा यह यह जानने के लिए कि लाल किले से क्या कहा जा रहा है और लालन कॉलेज से क्या कहा जा रहा है।’