नई दिल्ली। नौकरी, पेंशन और अन्य सुविधाओं की मांगों को लेकर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे एसएसबी वालंटियर्स को पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने मदद का आश्वासन दिया।
जंतर-मंतर स्थित धरना स्थल पर पहुंचे वरुण गांधी ने कहा कि, वालंटियर्स को उनका हक जरूर मिलेगा और लगभग बेरोजगार हो चुके 50 हजार वालंटियर्स को समायोजित करने का मुद्दा वे संसद में उठाएंगे। उन्होंने बताया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने भी इस मामले पर पार्टी द्वारा वालंटियर्स का पूरा सहयोग करने की बात कही है। ऑल इंडिया सशस्त्र सीमा बल वालंटियर एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके आनंद ने बताया कि, चीन से लगी भारत सीमा की सुरक्षा हेतु अलग-अलग राज्यों से लगभग 50 हजार वालंटियर्स को तैयार किया गया था और उन्हें गुरिल्ला बार की ट्रेनिंग दी गई थी। लेकिन पिछले सात सालों से ये स्वयं सेवक नौकरी और पेंशन आदि अन्य सुविधाओं की गुहार लगा रहे हैं। धरने के दौरान जम्मू के कांग्रेस नेता मदनलाल शर्मा, ऊधमपुर से सांसद चौधरी लाल सिंह आदि ने भी वालंटियर्स को जल्द से जल्द हक दिलाने के लिए सड़क से संसद तक सहयोग करने बात कही।