रांची/गुमला। एनडब्ल्यू जीईएल चर्च के धर्म प्रचारक और सिमडेगा विधायक एनोस एक्का के फुफेरे भाई सतीश टोप्पो की अपहरणकर्ताओं ने बेरहमी से हत्या की है। सतीश का शव मंगलवार को शहर के दुंदुरिया टुकूटोली के समीप पुराने क्रशर के पहाड़ में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
सतीश का बीते 19 जुलाई को कुछ लोगों ने गुमला के चाहा स्थित आवास से अपहरण किया था। उनकी रिहाई के एवज में 30 लाख रुपए फिरौती मांगी गई थी। सतीश को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने के लिए परिजन कोशिश कर रहे थे और डेढ़ लाख रुपए का इंतजाम भी कर लिया था। लेकिन इससे पहले ही अपराधियों ने सतीश की हत्या कर दी। शव को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।