सरकार ने साफ कर दिया है कि अमेरिका के साथ हुई संधि के चलते मुंबई आतंकी हमले में दोषी डेविड हेडली के बयान को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।
माना जा रहा है कि हेडली ने अपने बयान में कहा था कि इशरत जहां आतंकी संगठन में शामिल थी।
केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से पूछा गया कि क्या राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गृह मंत्रालय को कोई रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें हेडली ने अपने बयान में इशरत जहां का नाम नहीं लिया है, तो उन्होंने कहा कि एनआईए की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
शिंदे ने कहा कि हेडली ने जो भी कुछ कहा था, वह एफबीआई के समक्ष कहा था और एफबीआई और एनआईए के बीच एक करार है, जिसकी वजह से हम इसका खुलासा नहीं कर सकते।’
गृह मंत्रालय ने करीब 15 दिन पहले एनआईए को निर्देश दिए थे कि वह इस बात का पता लगाए कि इशरत का आतंकवादी संगठन से कोई संबंध है या नहीं।