कार बिक्री में आठ माह से लगातार गिरावट झेल रही ऑटो कंपनियों ने डिस्काउंट, एक्सचेंज व फ्री इंश्योरेंस जैसे आफरों के जरिए ग्राहकों को लुभाने की कवायद शुरू कर दी है।
इसके तहत जहां टाटा मोटर्स ने टू व्हीलर से नैनो के एक्सचेंज का ऑफर दिया है, वहीं मारुति सुजुकी ने अपनी डीजल सेडान कार एसएक्स-4 पर 50 हजार रुपये की छूट की पेशकश की है।
इसके अलावा फोर्ड व होंडा ने अपने कुछ मॉडलों पर फ्री इंश्योरेंस की स्कीम भी शुरू की है।
टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने बताया कि नैनो पर टू व्हीलर एक्सचेंज स्कीम के अलावा कंपनी अपने मौजूदा ग्राहकों को सफारी स्टार्म खरीदने पर 30 हजार रुपये का बोनस व सूमो गोल्ड पर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अलावा टाटा विस्टा व मांजा क्लब क्लास खरीदने के लिए 3.99 फीसदी के रियायती ब्याज पर फाइनेंस की स्कीम भी है।
इसी तरह मारुति ने एसएक्स-4 पर 50 हजार, वैगन आर पर 30 हजार, ऑल्टो-800 पर 28 हजार, ऑल्टो के-10 पर 24 हजार, आर्टिगा(पेट्रोल) पर 25 हजार, रिट्ज पर 25 हजार व ओमनी पर 7.5 हजार रुपये के डिस्काउंट की पेशकश की है।
कंपनी ने डिजायर व स्विफ्ट पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया है पर इनके स्पेशल एडिशन लांच किए गए हैं।
होंडा ने अपने सिटी व ब्रियो मॉडलों के चुनिंदा वेरिएंट पर महज एक रुपये के भुगतान पर इंश्योरेंस उपलब्ध कराने का ऑफर दिया है। हालांकि ब्रियो ऑटोमैटिक, सीआरवी और सिटी के टॉप मॉडल व अमेज पर कोई प्रमोशनल ऑफर कंपनी ने नहीं दिया है।
फॉक्सवैगन ने पोलो और वेंटो मॉडलों की खरीद महज 20 फीसदी डाउन पेमेंट और शेष राशि 36 मासिक किस्तों के जरिए भरने का विकल्प उपलब्ध कराया है।
स्कोडा ने बिक्री बढ़ाने के लिए अपनी सेडान कार रैपिड का स्पेशल एडिशन लांच किया है।