राजधानी के पब में सख्ती होने के कारण किशोर लत के कारण बॉर्डर से सटे शहरों की ओर रुख कर रहे हैं। जानकारों के अनुसार, वहां पब में इनको आसानी से एंट्री मिल जाती है। गुड़गांव में रविवार को एक पब से पकड़े गए 100 से ज्यादा किशोरों में से अधिकांश राजधानी के निवासी बताए जा रहे हैं।
यहां चल रहे हैं 550 बार व 25 हुक्का बार
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, राजधानी में 550 बार को लाइसेंस मिला हुआ है। इनमें 25 साल से कम उम्र के युवाओं की एंट्री नहीं है। वहीं, पुलिस को नो निकोटिन के हुक्का बार चलाने का शपथ पत्र देकर करीब 25 पब में हुक्का बार भी चलाया जा रहा है।
इनको यह हिदायत दी गई है कि कम उम्र के युवाओं को बार में एंट्री कराकर शराब या कोई भी नशीला पदार्थ परोसने पर इनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिससे निगरानी रखी जाती है।
पुलिस के मुताबिक, यही वजह है कि नाबालिग राजधानी से बाहर का रुख करते हैं। सूत्रों की मानें तो पड़ोसी शहरों में कई पब और फार्म हाउस में टीनएजर्स के लिए सेक्स पार्टीज व नशे का इंतजाम होता है।
दिल्ली दर्शन तो बहाना है…
गुड़गांव में दोस्तों के साथ मस्ती कर रहे नाबालिगों के माता-पिता को बुलाने पर पता चला कि ज्यादातर ने परिजनों से दोस्तों के साथ दिल्ली दर्शन की बात की थी। दिल्ली दर्शन के नाम पर इनको सुबह से देर शाम तक घर से बाहर रहने की छूट मिल जाती है और ये उसका खूब फायदा उठाते हैं।
कुछ पढ़ाई तो कुछ मूवी का बहाना बनाकर भी वहां पहुंचे थे। ये सभी दिल्ली के नामचीन स्कूलों के छात्र बताए जा रहे हैं। ये सभी सोशल नेटवर्किंग साइट या ग्रुप से जुड़कर ऐसी पार्टियां आयोजित करते हैं।
मर्जीना और सोएक्स की आड़ में नशा
कुछ सालों में हाई सोसायटी में हुक्के का चलन तेजी से बढ़ा है। पुलिस के मुताबिक, शपथ पत्र लेने के बाद बिना निकोटिन वाले हुक्का बार चलाने की इजाजत ही दी गई है। इसमें मर्जीना और सोएक्स जैसे फ्लेवर शामिल हैं।
सूत्रों की मानें तो हुक्का बार की आड़ में अन्य तरह के नशों को भी हुक्के के जरिए परोसा जा रहा है। राजधानी में सख्ती की वजह से इसका चलन कम है, लेकिन पड़ोसी शहरों में बहुत नशीले फ्लेवर के साथ हुक्का पिलाया जा रहा है।
शादी समारोह में भी दिख रहे हुक्के
आजकल शादी समारोह में भी फ्लेवर हुक्कों का चलन है। पान स्टॉल के साथ हुक्के का काउंटर अलग से मिल जाएगा। यहां करीब आठ से दस तरह के निकोटिन और नॉन निकोटिन फ्लेवर में हुक्के मौजूद होते हैं।