यौन शोषण: जिस थाने का उद्घाटन किया, उसी में बंद हैं राघवजी
भोपाल । अपने नौकर के साथ अप्राकृतिक यौन कृत्य के आरोपों से घिरे मध्य प्रदेश के पूर्व वित्ता मंत्री राघवजी को पुलिस ने मंगलवार दोपहर उनके अपार्टमेंट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उन्हें दो दिन से तलाश रही थी। अपार्टमेंट के जिस फ्लैट से उन्हें गिरफ्तार किया गया, उसके दरवाजे पर दो दिन से ताला लगा था।
मप्र सरकार वित्ता मंत्री रहे वरिष्ठ भाजपा नेता राघवजी के नौकर राजकुमार सिंह दांगी ने हबीबगंज थाने में उनके खिलाफ तीन सालों तक अप्राकृतिक यौन शोषण की शिकायत की थी। राजकुमार ने मंत्री बंगले के रहने वाले नौकर शेरसिंह चौहान और सुरेश चौहान पर भी आरोप लगाया था। राजकुमार ने उनके इस कृत्य की सीडी बनाने का भी दावा किया था। इसके बाद पूर्व भाजपा नेता शिवशंकर पटैरिया ने दावा किया था कि उनके पास राघवजी के कारनामों की 22 सीडी है।
जिस थाने का उद्घाटन किया, उसी में बंद
इसे संयोग ही कहेंगे कि राघवजी ने वित्ता मंत्री रहते हुए जिस पुलिस थाने का उद्घाटन किया था, यौन शोषण का आरोप लगने के बाद उन्हें उसी थाने में उन्हें बंद होना पड़ा। भोपाल स्थित हबीबगंज थाने में पूर्व वित्ता मंत्री राघवजी के नाम का शिलालेख भी लगा है।
उन्होंने 27 जुलाई, 2009 को मेट्रो थाना हबीबगंज का उद्घाटन किया था। राघवजी ने थाने के उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता की थी। राघवजी को उनके फ्लैट से गिरफ्तार कर सीधे इसी थाने लाया गया।