आमतौर पर लड़कियां सुंदर दिखने के लिए ही ब्रेस्ट इंप्लांट कराती हैं लेकिन इस महिला के लिए अब ये इंप्लांट आफत बन चुके हैं। इस मोहतरमा की जिंदगी पहले की तुलना में बेहतर होने के बजाय तनाव भरी हो गई है।
आलम ये है कि इस वजह से उसे नौकरी तो वैसे ही नहीं मिल रही। साथ ही लोगों के ताने जरूर सुनने पड़ रहे हैं। 23 साल की जोसी कनिंघम पहले एक पार्ट-टाइम मॉडल थी। उन्हें लगा कि उनकी ब्रेस्ट साइज बढ़ जाएगी तो वो और ज्यादा आकर्षक दिखने लगेंगी। लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा।
जनवरी में इंप्लांट से पहले जोसी का ब्रेस्ट साइज 32 ए था और इंप्लांट के बाद उनका साइज 36 डीडी हो गया। ब्रिटेन की नेशनल हैल्थ सर्विस (एनएसएस) की एक स्कीम के तहम इस महिला ने ब्रेस्ट इंप्लांट कराए थे। अब जबकि वो इनसे निजात पाना चाहती है तो वो एक बार फिर एनएसएस से मदद चाहती है।
डेली मेल की खबर के मुताबिक, अपनी मनपसंद साइज पाने के बाद जोसी को लगा तो यही था कि वो सुपर मॉडल बन जाएगी लेकिन दो बच्चों की मां जोसी का कहना है कि इस साइज की वजह से उसे नौकरी ढूंढने में काफी दिक्कत आ रही है।
एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में जोसी ने कहा कि बड़े साइज की वजह से उसे कोई मॉडल नहीं बनाना चाहता क्योंकि ये उभार नकारात्मक ज्यादा लगते हैं।