नई दिल्ली ।। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी और जेडी यू का गठबंधन तोड़ने के लिए बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
शनिवार को बिहार के 1500 बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने पहली बार जेडी यू और बीजेपी गठबंधन टूटने के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी। दोनों दलों का गठबंधन टूटने और मोदी को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद यह पहला मौका है जब मोदी बिहार के कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए। हालांकि वह बिहार नहीं आए। गुजरात से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने करीब डेढ़ हजार कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
बिहार जेडी (यू) अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने इस महज ड्रामा बताते हुए कहा कि हाई टेकनॉलजी का प्रयोग शहरी क्षेत्रों में तो ठीक है लेकिन सुदूर देहात के इलाकों की जनता के लिए इसाक क्या मतलब है जहां लोगों की टीवी और दूसरे आईटी साधनों तक पहुंच नहीं है।