माइकल जैक्सन की मौत के बाद भी विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। अब एक कोरियोग्राफर वेड रॉबसन ने आरोप लगाया है कि पॉप स्टार माइकल जैक्सन ने उनके साथ सात साल तक यौन शोषण किया था।
उन्होंने बताया कि जब वे छोटे थे तो अक्सर जैक्सन के साथ सोया करते थे और जैक्सन उन्हे पोर्न दिखाया करते थे।
रॉबसन के अनुसार जैक्सन उनसे कहा करते थे कि हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन कोई हमारे प्यार को समझेगा नहीं इसलिए तुम्हे चुप रहना होगा।
30 साल के रॉबसन ने बताया कि यह वर्ष 1990 की बात है तब वह 17 साल के थे।
वहीं जैक्सन के परिवार ने इन आरोपों का खारिज कर इसे अपमानजनक बताया है। उनका कहना है कि रॉबसन आरोप लगाकर पैसे ऐंठना चाहते हैं।
पहले बचाया जैक्सन को
साल 2005 में माइकल जैक्सन पर लगे यौन शोषण के आरोपों की सुनवाई के दौरान रॉबसन ने जैक्सन के पक्ष में बयान दिया था। उन्होंने यौन शोषण होने की बात से मना कर दिया था।
इस पर रॉबसन का कहना है कि तब माइकल जैक्सन ने उन्हें बहका दिया था।
एक खास अलार्म लगाते थे जैक्सन
रॉबसन ने अपनी शिकायत में यह भी दावा किया है कि जैक्सन पकड़े जाने से बचने के लिए अपने कमरे में एक खास अलार्म लगाते थे। उनके कमरे में किसी के 30 फीट तक अंदर आते ही वह अलार्म बज उठता था। साथ ही वे बेडरूम के बाहर ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ का बोर्ड भी लगाकर रखते थे।