करीना-सैफ को लेकर कम नहीं शाहिद का गुस्सा
करीना कपूर और शाहिद कपूर का ब्रेकअप हुए कई साल गुजर गए हैं लेकिन शाहिद और करीना के मन में एक-दूसरे को लेकर बनी खटास अभी भी कायम है। इस खुन्नस में सैफ अली खान भी शामिल हो गए हैं।
पिछले दिनों इस खुन्नस का एक नजारा देखने को मिला। दरअसल सैफ और शाहिद का टकराव एक जिम में हुआ। शाहिद भी वहां ट्रेनिंग टिप्स के लिए आये थे और सैफ भी उस जिम में ट्रेनिंग के लिए आये थे।
दोनों ने एक दूसरे को देखा। देखने के तुरंत बाद दोनों ने नजरें फेर लीं। शाहिद और सैफ के बीच औपचारिक बातचीत भी नहीं हुई। यह इस बात का इशारा है कि करीना को लेकर इन दोनों में अभी भी खुन्नस बनी हुई है।
करीना के चलते छोड़ी फिल्म
करन जौहर के बैनर की फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ पहले शाहिद कपूर और करीना कपूर की जोड़ी बनने वाली थी। लेकिन शाहिद इस फिल्म से अलग हो गए।
हालांकि इसकी वजह उन्होंने डेट का टकराव बताया लेकिन असल वजह करीना के साथ काम न करने की थी। अब इस फिल्म में इमरान खान हैं।