कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि भाजपा 2014 का लोकसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस शासित राज्यों में सांप्रदायिक दंगे करवा सकती है।
हाल ही में पार्टी के कर्नाटक प्रभारी नियुक्त किए गए दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में ये बातें कहीं।
उन्होंने राज्य सरकार को सतर्क रहने की सलाह देते हुआ कहा कि भाजपा को लगता है कि वह बिना सांप्रदायीकरण के चुनाव नहीं जीत सकती है। ऐसे में राज्य सरकार को सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिशों को विफल करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
इसके बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आश्वस्त किया कि उनकी सरकार सांप्रदायिक तनाव फैलाने के किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने देगी।
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनने के बाद दिग्विजय सिंह की यह पहली कर्नाटक यात्रा थी।
सिद्धारमैया से परेशान एक धड़ा
बैठक में दिग्विजय सिंह ने राज्य में सरकार और पार्टी के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए एक समिति गठित करने की भी घोषणा की।
पार्टी के एक धड़े के अनुसार सिद्धारमैया अपनी छवि बेहतर बनाने के लिए कुछ एकतरफा फैसले ले रहे हैं, जिसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ सकता है।
ऐसे में पार्टी के एक धड़े की ओर से समन्वय समिति के गठन की मांग की जा रही है।
दिग्विजय ने सिद्धारमैया से भ्रष्टाचार मुक्त शासन स्थापित करने और विधानसभा चुनाव में किए गए वादे पूरा करने को कहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में0 बेहतर प्रदर्शन करने के लिए यह बहुत जरूरी है।