राजधानी के तीन बेहद सुरक्षित और संवेदनशील इलाकों से संदिग्ध बैग मिलने की खबर से हड़कंप मच गया.
पहले दक्षिणी दिल्ली के कैंट इलाके में स्थित बेस हॉस्पिटल के निकट एक लावारिस विस्फोटक भरा बैग मिला.
बताया जाता है कि बेस हॉस्पिटल के बाहर सोमवार दोपहर को बाइक सवार युवक एक बैग फेंक कर भाग गया. सेना के जवानों ने बैग की जांच की तो उसमें विस्फोटक पाया गया.
पूरा इलाका सील
दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को सील किर दिया है. इसके साथ ही खबर मिलते ही बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया और डिफ्यूज कर दिया गया.
एनएसजी की टीम ने आस-पास के इलाकों को खाली करा दिया गया है. पुलिस ने इलाके को घेर कर युवक की तलाश शुरू कर दी है.
इस के इलावा अस्पताल के मैन गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किन लोगों ने यह थैला फेंका है.
जबकि दूसरा बैग ग्रेटर कैलाश मार्केट के एम ब्लॉक में मिला है. इस बैग में किसी तरह का विस्फोटक नहीं था. जांच के बाद बम निरोधक दस्ते ने इस बात की पुष्टि कर दी.
इसी तरह से दिल्ली के मंगोलपुरी से भी विस्फोट से भरे संदिग्ध बैग मिलने की अपुष्ट खबर मिली थी.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले हैदराबाद में सीरियल बम धमाके होने के बाद पूरे देश में हाई एलर्ट कर दिया गया था. हैदराबाद में सिरियल धमाकों में 16 लोगों की जान गई थी और कई ज़ख्मी हो गए थे.