जयपुर राजघराने के दामाद बनेंगे श्रीसंत!
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में जेल की सजा काट आए तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के घर खुशियों का इंतजाम किया जा रहा है।
वह भले अभी फिक्सिंग और बुकिंग के बदनाम दाग झेल रहे हों, लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि अक्टूबर में श्रीसंत की शादी हो सकती है।
जिस वक्त श्रीसंत जेल में थे, उस वक्त भी कहा जा रहा था कि अंकित चव्हाण की तरह श्रीसंत की प्रेमिका भी उनसे जल्द शादी करने का मन बना रही हैं। और उनके जेल जाने से भी इस योजना में कोई बदलाव नहीं आया है।
अब खबर आई है कि श्रीसंत की शादी अक्टूबर में हो सकती है और उनका परिवार इसकी तैयारियों में जोरशोर से लगा है। श्रीसंत की होने वाली पत्नी जयपुर के राजसी परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
श्रीसंत के भाई ने काफी पहले यह साफ कर दिया था कि उनका परिवार इसी साल उनकी शादी संपन्न कराने का मन बना चुका है।