लंदन।। आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी में वेस्ट इंडीज के खिलाफ जीत दर्ज कर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गया है। जीत के लिए 234 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 40वें ओवर में जीत हासिल कर ली। जीत के हीरो शिखर धवन और रवींद्र जडेजा रहे। शिखर धवन ने लगातार दूसरे वनडे में शतक लगाते हुए नाबाद 102 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने चैपियंस ट्रोफी में किसी भारतीय बोलर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 36 रन देकर 5 विकेट लिए।
पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने इस मैच में भी टीम को सधी और तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने फिफ्टी लगाई और पहले विकेट के लिए 101 जोड़े। सुनील नारायण ने रोहित शर्मा को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। रोहित ने 56 गेंदों पर 52 बनाए। इसके बाद आए कोहली ने भी तेजी से हाथ दिखाए। इस बीच धवन ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए 45 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए। नारायण ने विराट को 22 रन पर आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। इसके बाद कार्तिक और धवन ने आराम से खेलते हुए स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। 36वें ओवर में बारिश के कारण खेल थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। उस समय भारत का स्कोर दो विकेट पर 204 था और धवन शतक से बस आठ रन दूर थे। बारिश के बाद मैच शुरू होने पर धवन ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। कार्तिक ने आखिर में चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की और टीम को जीत दिला दी।