संभावना है कि आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता आडवाणी से मिलकर उन्हें मनाने की कोशिश कर सकते हैं।
लुटिययन जोन में लगे पोस्टर
इस बीच आज दिल्ली में हृदयस्थल लुटियन जोन में आडवाणी के इस्तीफे के पोस्टर लगाए गए है। ये पोस्टर किसने लगाए हैं, ये स्पष्ट नहीं है।
इनमें से एक पोस्टर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के आवास के करीब भी लगाया गया है।
इन पोस्टरों पर लिख गया है- बीजेपी का पर्दाफाश।
गौरतलब है कि लाल कृष्ण आडवाणी ने सोमवार को भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी, संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति से इस्तीफा दे दिया था।
अपने पत्र में उन्होंने लिखा था, ‘मुझे नहीं लगता भाजपा वही आदर्शवादी पार्टी है जिसे डा. मुखर्जी, दीनदयालजी,� नानाजी और वाजपेयी ने खड़ा किया था और जिसकी मुख्य सोच देश और उसके लोगों के लिए थी। अब हमारे ज्यादातर नेता निजी स्वार्थ को साधने में लगे हैं।’