ब्लैकबेरी ने जेड10 उतारा,कीमत 43,490 रुपये

ब्लैकबेरी ने अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन जेड10 पेश किया है. इसकी भारत में कीमत 43,490 रुपये है.इसे बॉलिवुड अदाकार और कंपनी के ब्रांड एंबेसेडर रणबीर कपूर ने लांच किया है. कंपनी ने अपने इस नये फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम ब्लैकबेरी 10 का इस्तेमाल किया है.कनाडा की इस कंपनी ने ब्लैकबेरी 10 ऑपरेटिंग सिस्टम को लगभग महीना भर पहले वैश्विक बाजार में उतारा था.