सलमान खान द्वारा फुटपाथ पर सोए लोगों पर गाड़ी चढ़ाने का मामला हो या काले हिरण के शिकार के मामले में तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे का नाम आने की बात, दिमाग पर जरा सा जोर डाला जाए तो फिल्मी दुनिया की जानी मानी हस्तियों ने कई अपराध किए है जिनकी सजा उनको अभी तक नहीं मिल पाई। क्या सिर्फ फिल्म स्टार होने के नाते इन सबको छोड़ देना चाहिए या फिर संजय दल के मामले को मिसाल मानते हुए इन पर भी सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। राय जागरण की..
मामला कानून से जुड़ा हो या कोई बड़ी गलती करने का, फिल्म स्टार और बड़ी हस्तियां इसका फायदा अक्सर उठाते है। स्वतंत्र देश में कानून के दायरे में हर आम और खास आदमी है इसलिए अपराधी छोटा या बड़ा नहीं हो सकता और उसे जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए। संजय दल का मामला ऐसे अपराधियों के लिए उदाहरण है।
संजय दल के मामले को मिसाल मानते हुए बीते दिनों फिल्म स्टार और सेलिब्रिटी द्वारा किए गए अपराधों पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए। कानून सबके लिए है तो फिर संजय दल को ही सजा क्यों हुई, सलमान का मामला अभी तक लंबित क्यों है? इन लोगों को भी सजा मिलनी चाहिए।
संजय दल पर अपराध सिद्ध हुआ है, उन्हे सजा मिली है। इससे पूर्व फिल्म स्टार्स से जुड़े जो भी मामले है यदि उन पर भी अपराध सिद्ध होगा तो सजा मिलेगी। न्यायालय के कार्यो पर दखल नहीं होना चाहिए। कोर्ट में निर्णय आएगा तो बाकी लोग भी सजा पाएंगे, भले ही वे सेलिब्रिटी क्यों न हों।